सभी एकादशियों में मोहिनी एकादशी बेहद फलदायी मानी गई है। इस बार 1 मई को मोहिनी एकादशी है. मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा पाठ करने से व्यक्ति को मोह माया की जंजाल से मुक्ति मिलती है और जातक को मोक्ष प्राप्त होता है। इसके साथ ही एकादशी का व्रत करने वालों को कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में सब कुछ कल्याणमय होता है। चलिए बताते हैं कि मोहिनी एकादशी के व्रत में पूजा कैसे करें
Among all the Ekadashis, Mohini Ekadashi has been considered very fruitful. This time Mohini Ekadashi is on 1st May. According to beliefs, by worshiping Lord Vishnu on the day of Mohini Ekadashi, a person gets freedom from the clutches of illusion and the person gets salvation. Along with this, the sins of many births are destroyed by those who fast on Ekadashi. By worshiping on this day with complete rituals, everything becomes good in life. Let us tell you how to worship during the fast of Mohini Ekadashi.
#MohiniEkadashi2023 #PUJAVIDHI
~PR.114~ED.120~HT.178~